Ranji Trophy Semifinal : खेल मंत्री तिवारी और बंगाल के बेन स्‍टोक्‍स ने जड़े दमदार शतक, 183 रनों की साझेदारी से कराई टीम की वापसी

Ranji Trophy Semifinal : खेल मंत्री तिवारी और बंगाल के बेन स्‍टोक्‍स ने जड़े दमदार शतक, 183 रनों की साझेदारी से कराई टीम की वापसी

बंगाल (Bengal vs MP) के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwary Century Ranji Trophy 2022) अपने राज्य की टीम के लिए संकट मोचक बन हुए हैं. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल (Ranji Trophy Quarterfinal) में झारखंड के खिलाफ शतक जमाने के बाद तिवारी ने सेमीफाइनल (Ranji Trophy Semifinal) में भी शतकीय पारी खेली और शहबाज अहमद के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारते हुए सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. तिवारी ने 211 गेंदों में 102 तो आईपीएल 2022 में विराट कोहली वाली आरसीबी से खेलने वाले और बंगाल के बेन स्टोक्स कहे जाने वाले शहबाज अहमद ने 116 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं अपने फर्स्ट क्लास करियर के 29वें शतक के बाद मनोज तिवारी ख़ुशी से झूम उठे और उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों का कागज पर दिल बनाकर शुक्रिया अदा भी किया.  

मनोज ने जड़ा बैक टू बैक शतक 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पहली पारी में 341 रनों के जवाब में बंगाल टीम के 54 रन पर पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. ऐसे में क्रीज पर मौजूद मनोज तिवारी और शहबाज अहमद ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि स्कोर बोर्ड भी चलायमान रखा. इसका आलम यह रहा कि दूसरे दिन के अंत तक दोनों नाबाद रहे और तीसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़कर बंगाल की मैच में वापसी कराई. शहबाज और मनोज के बीच 183 रनों की इस साझेदारी को सारांश जैन ने तोड़ा. जब मनोज तिवारी 211 गेंदों में 12 चौके लगाकर 102 रन की पारी खेल चलते बने. इससे पहले मनोज ने झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 73 और दूसरी पारी में 136 रनों की पारी खेली थी.