IPL 2022 Final के 4 दिन बाद सजेगा Ranji Trophy का मंच, 8 टीमों में होगी टक्कर

IPL 2022 Final के 4 दिन बाद सजेगा Ranji Trophy का मंच, 8 टीमों में होगी टक्कर

रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के नॉकआउट मुकाबले 4 जून से शुरू होंगे. यह मैच 24 जून तक खेले जाएंगे. यह इस सीजन का दूसरा हाफ होगा. रणजी ट्रॉफी 2022 के पहले हाफ में फरवरी में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले गए थे. इसके बाद आईपीएल 2022 के चलते नॉकआउट मुकाबलों को जून में कराने का फैसला किया गया था. अब आईपीएल के इस सीजन की समाप्ति के चार दिन बाद रणजी के बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई को होना है. रणजी ट्रॉफी 2022 के नॉकआउट मैच बेंगलुरु में खेले जाने हैं. पहले क्वार्टर फाइनल फिर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाना है. क्वार्टर फाइनल में बंगाल, मुंबई, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड की टीमें पहुंची हैं.

रणजी ट्रॉफी 2022 के नॉकआउट मुकाबले भी ग्रुप स्टेज की तरह बायो बबल में ही खेले जाएंगे. इस दौरान टीमें जिन होटलों में रुकेंगी उनमें कॉविड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के तहत बायो बबल बनाए जाएंगे. बीसीसीआई ने स्टेट यूनिट्स को इस बारे में जानकारी दे दी है. बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बायो बबल के तहत हर कमरे में दो खिलाड़ी ठहरेंगे. सपोर्ट स्टाफ के लिए भी यही बंदोबस्त रहेगा. सभी टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 1 जून को पहुंचने से पहले 48 घंटे पुरानी नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. हालांकि मैचों से पहले कोई जरूरी क्वारंटीन नहीं है लेकिन बायो बबल होगा. 

1 जून को रिपोर्टिंग के बाद टीमें 2 और 3 जून को प्रैक्टिस कर सकेंगी. बीसीसीआई ने बताया कि नॉक आउट मैचों के लिए हरेक टीम अधिकतक 30 और कम से कम 20 खिलाड़ी रख सकती है. साथ ही सपोर्ट स्टाफ में 10 सदस्य रहेंगे. 

 

4-8 जून

पहला क्वार्टर फाइनल बंगाल-झारखंड

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुंबई-उत्तराखंड

तीसरा क्वार्टर फाइनल कर्नाटक-उत्तर प्रदेश

चौथा क्वार्टर फाइनल पंजाब-मध्य प्रदेश

 

12-16 जून

पहला सेमीफाइनल पहला क्वार्टर फाइनल विजेता-चौथा क्वार्टर फाइनल विजेता

दूसरा सेमीफाइनल दूसरा क्वार्टर फाइनल विजेता-तीसरा क्वार्टर फाइनल विजेता

 

20 से 24 जून 

फाइनल

 

रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ में 38 टीमों ने हिस्सा लिया था. इन्हें कुल नौ ग्रुप में बांटा गया था. इस बार एलिट ग्रुप में चार और प्लेट में छह टीमें रखी गईं. ग्रुप स्टेज के मैच 10 फरवरी से 15 मार्च तक चले थे. इसके तहत 24 दिन में 57 मुकाबले खेले गए थे. कोरोना वायरस के चलते दो साल में इस साल पहली बार रणजी ट्रॉफी आयोजित हुई थी.