उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की टीम ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में इतिहास बना दिया है. कर्नाटक (Karnataka) को पहली बार टूर्नामेंट में हराकर टीम ने सेमीफाइनल (Semifinal) में एंट्री कर ली है. पहली पारी में पूरी तरह बैकफुट पर खड़ी यूपी की टीम ने दूसरी पारी में दमदार तरीके से वापसी की और टीम के कप्तान करण शर्मा ने 93 रनों की पारी खेली टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. ऐसे में हो सकता है कि टीम अपना सेमीफाइनल मुकाबला यहां मुंबई के साथ खेले. मुंबई की टीम ने उत्तराखंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. चायकाल के बाद करण शर्मा और प्रिंस यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. प्रिंस ने यहां अपने कप्तान का भरपूर तरीके से साथ दिया और 33 रन बनाकर नॉटआउट रहे. यूपी की तरफ से पहली पारी में सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए वहीं दूसरी पारी में भी इस गेंदबाज का जलवा बरकरार रहा. सौरभ ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट अपने नाम किए.
पहली पारी में हुआ यूपी का बुरा हाल
कर्नाटक की टीम पहली पारी में सिर्फ 253 रन ही बना पाई थी. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ओपनर रविकुमार समर्थ और श्रेयस गोपाल ने बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने यहां 57 और 56 रन बनाए. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए. यूपी की तरफ से सौरभ कुमार ने गेंदबाजी में धमाल मचाया और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं युवा शिवम मावी भी छाए और 3 विकेट अपने नाम कर गए. लेकिन इससे भी बुरा हाल यूपी का उस वक्त हुआ जब टीम बल्लेबाजी करने आई. टीम की ओपनिंग बेहद खराब रही और आर्यन जुयाल और समर्थ सिंह सस्ते में पवेलियन लौट गए. प्रियम गर्ग ने हालांकि 39, रिंकू सिंह ने 33 और शिवम मावी ने 32 रन की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया और न ही किसी के बल्ले से अर्धशतक निकला. इस तरह पूरी टीम सिर्फ 155 रन पर ही ढह गई. कर्नाटक की तरफ से गेंदबाजी में रोनित मोरे ने 3, विजयकुमार ने 2, विद्दवथ ने 2 और कृष्णप्पा गौतम ने 2 विकेट अपने नाम किए.
सौरभ कुमार का कहर
कर्नाटक की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम इस उम्मीद से उतरी की ज्यादा रन बनाकर यूपी पर दबाव बनाया जाए. लेकिन गेंदबाज सौरभ कुमार को कुछ और ही मंजूर था. दूसरी पारी में यूपी की तरफ से यश दयाल, अंतिक राजपूत, प्रिंस यादव, सौरभ कुमार और शिवम मावी ने कर्नाटक के बल्लेबाजों को रन बनाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 114 रन पर ही समेट डाला. टीम की तरफ से मयंक अग्रवाल और श्रीनिवास शरथ ने सबसे ज्यादा 22 और 23 रन बनाए, लेकिन दूसरा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया.