रणजी ट्रॉफी 2022 का दूसरा राउंड 6 जून से, दिग्‍गज बिखेरेंगे चमक, ये रहा पूरा शेड्यूल

रणजी ट्रॉफी 2022 का दूसरा राउंड 6 जून से, दिग्‍गज बिखेरेंगे चमक, ये रहा पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) और कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते इस बार भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. जिसमें आईपीएल 2022 से पहले लीग चरण के मुकाबले खेले जा चुके थे जबकि अब आईपीएल की समाप्ति के बाद रणजी के नॉकआउट (Ranji Trophy Knockout) मुकाबले खेले जाएंगे. जिसका शेड्यूल सामने आया है. रणजी के नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत 6 जून से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 22 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी भी तरह का कोई भी अनिवार्य क्वारंटीन नहीं होगा लेकिन ‘बायो-बबल’ का माहौल बना रहेगा. सभी टीमों को अपने प्रत्येक खिलाड़ी को नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सौंपनी होगी. इसमें चार से आठ जून तक क्वार्टरफाइनल, उसके बाद 14 से 18 जून तक सेमीफाइनल और 22 से 26 जून तक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

पृथ्वी शॉ और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें 

रणजी ट्रॉफी का नॉकआउट शेड्यूल इस प्रकार है :- 

6-10 जूनपहला क्वार्टर फाइनल, बंगाल बनाम झारखंड बैंगलोर
6-10 जूनदूसरा क्वार्टर फाइनल, मुंबई बनाम उत्तराखंडअलूर
6-10 जूनतीसरा क्वार्टर फाइनल, कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेशअलूर
6-10 जूनचौथा क्वार्टर फाइनल, पंजाब बनाम मध्य प्रदेशअलूर
14-18 जूनपहला सेमीफाइनलअलूर
14-18 जूनदूसरा सेमीफाइनलबैंगलोर
22-26 जूनफाइनलबैंगलोर