पहले रणजी ट्रॉफी, फिर भारत ए, गौतम गंभीर का चहेता एक दिन के ब्रेक में खेलेगा दो फर्स्‍ट क्‍लास मैच

पहले रणजी ट्रॉफी, फिर भारत ए,  गौतम गंभीर का चहेता एक दिन के ब्रेक में खेलेगा दो फर्स्‍ट क्‍लास मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बदोनी

Story Highlights:

आयुष बदोनी दिल्‍ली रणजी टीम का हिस्‍सा है.

उन्‍हें भारत ए टीम में भी चुना गया है.

गौतम गंभीर के चहेते और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्‍टार ऑलराउंडर आयुष बदोनी मौजूदा 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के बीच बिजी शेड्यूल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्‍होंने इस महीने की शुरुआत में हैदराबाद के खिलाफ सीज़न के अपने पहले मैच में दिल्ली के लिए मैदान में कदम रखा था. अब वह 25 से 28 अक्टूबर के बीच दिल्‍ली के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेंगे. 

भारत ए के लिए खेलेंगे रेड बॉल मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के स्टार आयुष बदोनी 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के एलीट ग्रुप डी मैच में हिमाचल प्रदेश का सामना करने के लिए दिल्ली में हैं. इस मैच के खत्‍म होने के तुरंत बाद बदोनी भारत ए टीम से जुड़ने के लिए बेंगलुरु पहुंचेंगे और साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ मैच खेलेंगे. उन्हें इस महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम में चुना गया था. 

एक दिन का ब्रेक


भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जिससे बदोनी को दोनों रेड बॉल मैच के बीच सिर्फ एक दिन का ब्रेक मिलेगा. आयुष बदोनी संभवत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की घरेलू सीरीज़ का दूसरा मैच भी खेलेंगे. वो मैच 6 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

बदोनी के करियर में गंभीर का हाथ

बदोनी के करियर में गंभीर का बहुत बड़ा हाथ रहा. गंभीर जब लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे तो उनकी कोशिश से ही बदोनी को टीम में मौका मिला था. जिसके बाद उन्‍होंंने खुद को साबित किया और लखनऊ टीम का अहम हिस्‍सा बने.