अभिमन्यु ईश्वरन ने पानी पीने पर आउट दिए जाने पर तोड़ी चुप्पी, खुद की बताई गलती, जानें बंगाल के कप्तान ने क्या कहा?

अभिमन्यु ईश्वरन ने पानी पीने पर आउट दिए जाने पर तोड़ी चुप्पी, खुद की बताई गलती, जानें बंगाल के कप्तान ने क्या कहा?
अभिमन्यु ईश्वरन पानी पीने के कारण आउट हुए. (PC: Getty)

Story Highlights:

अभिमन्यु ईश्वरन पानी पीने के कारण आउट हुए.

वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए.

बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने गुरुवार को सर्विसेज के खिलाफ बंगाल के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हुए एक अजीब रन-आउट की पूरी जिम्मेदारी ली. ईश्वरन के रन आउट ने खुद उन्हें और दर्शकों को भी हैरान कर दिया था. बंगाल की पहली पारी में 81 रन बनाकर शानदार बैटिंग कर रहे ईश्वरन अजीब तरीके से आउट हो गए, जब उन्होंने यह सोचकर अपनी क्रीज छोड़ दी कि ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है और पानी पीने के लिए वह बाहर निकल गए. जिसके बाद उन्हें रन आउट दे दिया था. उनके आउट होने के तरीके पर काफी बवाल भी मचा. 

ईश्वरन ने मानी अपनी गलती


दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने विकेट पर बात करते हुए ईश्वरन ने अपनी गलती मानी और किसी भी विवाद की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने जो गलती की, उससे मैं खुद भी हैरान था. वापस बुलाए जाने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह मेरी गलती थी. उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि बॉलर ने गेंद पकड़ ली है और जब खिलाड़ी छोटे ब्रेक के लिए तैयार हो रहे थे, तो वह बिना सोचे-समझे आगे बढ़ गए. ईश्वरन इस अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के कारण शतक से चूक गए. 

टीम इंडिया से बाहर चलने वाले सरफराज खान का गरजा बल्ला, दोहरा जड़कर दिया जवाब