रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड के दौरान केरल और महाराष्ट्र के मुकाबले में कमेंट्री के दौरान एक ऐसा मौका आया जिसने भारतीय क्रिकेट की विडंबना बयां की. जब महाराष्ट्र की तरफ से जलज सक्सेना बैटिंग करने उतरे तो सलिल अंकोला और चेतन शर्मा कमेंट्री कर रहे थे. इन दोनों ने महाराष्ट्र के बल्लेबाज के आंकड़े देखे और हैरानी जताई कि उन्हें कभी भारतीय टीम में नहीं चुना गया. इसके बाद दोनों ने ही माना कि उन्होंने भी कमेंट्री करते हुए जलज सक्सेना का सेलेक्शन नहीं किया. ऐसे में उन पर भी अंगुलियां उठी होंगी.
जलज चौथे ही भारतीय हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन और 400 से ऊपर विकेट हैं. लेकिन वह कभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनें. उनसे पहले ऐसा कपिल देव, मदन लाल और रवींद्र जडेजा ने किया. इन तीनों की ही गिनती भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में होती है.
जलज का सेलेक्शन नहीं होने पर क्या बोले चेतन शर्मा और सलिल अंकोला
जब जलज बैटिंग के लिए आए तो उनके करियर के आंकड़े दिखाए गए. इन्हें देखकर अंकोला ने कहा कि बहुत हैरानी की बात है कि वह कभी भारत के लिए नहीं खेले. चेतन ने इस पर जवाब दिया, 'सलिल आपने वेरी सरप्राइजिंग शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन मैं आपको बता दूं कि हम दोनों पूर्व चयनकर्ता हैं.' सलिल ने भी तपाक से जवाब दिया और बोले, 'और आप चेयरमैन थे.' इसके बाद दोनों हंस दिए.
चेतन ने आखिर में कहा, 'अंगुलियां निश्चित रूप से हमारी तरफ भी उठी होंगी.'
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर कहर बरपाया, हैट्रिक से चूके