रणजी ट्रॉफी 2025-26 में तमिलनाडु के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने 26 अक्टूबर को हैट्रिक ली. उन्होंने नगालैंड के खिलाफ ग्रुप ए के मुकाबले में यह कमाल किया. गुरजपनीत सिंह ने अपने तीसरे ओवर में लगातार तीन गेंद पर सेडेज्हाली रुपेरो (6), हेम छेत्री (0) और नगालैंड के कप्तान रोंगसेन जॉनाथन (0) को आउट किया. इससे नगालैंड का स्कोर तीन विकेट पर नौ रन हो गया. इसके बाद गुरजपनीत ने विकेटकीपर बल्लेबाज चेतन बिष्ट (4) को भी बोल्ड किया.
गुरजपनीत सिंह ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक ली. साथ ही रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में तीसरी हैट्रिक बनी. उनसे पहले सर्विसेज के मनोज जांगड़ा और अर्जुन शर्मा ने तिकड़ी बनाई थी. बाएं हाथ के बॉलर गुरजपनीत तमिलनाडु की तरफ से हैट्रिक लेने वाले सातवें बॉलर हैं. उनसे पहले बी कल्याणसुंदरम, भरत अरुण, सुनील सुब्रमण्यण, डी देवानंद, आर रामकुमार और एम मोहम्मद ने रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक बनाई थी.
गुरजपनीत सिंह आईपीएल में क्यों नहीं खेल पाए
गुरजपनीत ने पिछले सीजन में ही रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था. तब उन्होंने चार मैच में 13 विकेट लिए थे. उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए सबका ध्यान खींचा था. वह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिए तमिलनाडु गए और अब वहां कमाल कर रहे हैं. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 करोड़ रुपये में लिया था. लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल पाए. उन्हें चोट के चलते सीजन से हटना पड़ा था. बाद में चेन्नई ने उनकी जगह डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया था.
कौन हैं गुरजपनीत सिंह
गुरजपनीत ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में तमिलनाडु के लिए पहले मुकाबले में चार विकेट लिए थे. वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए का हिस्सा भी थे. इससे पहले दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की ओर से खेलते हुए दो मैच में 10 शिकार किए. गुरजपनीत को घरेलू क्रिकेट में कमाल के बाद पिछले साल भारतीय टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में काम करने का मौका मिला था. तब उन्होंने विराट कोहली जैसे सीनियर गेंदबाजों को काफी परेशान किया था.

