हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 की पहली जीत हासिल की. उसने सूरत में खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में रेलवे को 96 रन से मात दी. हरियाणा ने जीत के लिए 249 रन का टारगेट देने के बाद विरोधी टीम को 152 रन पर ढेर कर दिया. युवा बल्लेबाज पार्थ वत्स को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. उन्होंने बॉलर्स की मददगार पिच पर कमाल की बैटिंग की और मुकाबले में कुल 162 रन बनाए. पार्थ ने सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 52 और दूसरी में नाबाद 110 रन बनाए. इस जीत से हरियाणा को छह अंक मिले.
हरियाणा की टीम पहली पारी में 171 रन पर ढेर हो गई थी. उसकी तरफ से पार्थ ने सर्वाधिक 52 रन बनाए तो ओपनर लक्ष्य दलाल ने 29 और 10वें नंबर के बल्लेबाज अमन कुमार ने 22 रन जुटाए. इसके जवाब में रेलवे की टीम 128 रन पर ढेर हो गई. सुमित कुमार ने पांच विकेट लिए. रेलवे की तरफ से कप्तान प्रथम सिंह (50) और भार्गव मेराई (39) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
पार्थ वत्स ने शतक लगाकर टीम को किया 200 पार
दूसरी पारी में भी हरियाणा के बल्लेबाज बड़े रन नहीं जुटा सके. पार्थ एक बार फिर से संकटमोचक बने. उन्होंने 11 चौकों व दो छक्कों से 110 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान अंकित कुमार ने 25 रन जोड़े. पिछले रणजी सीजन में विराट कोहली को बोल्ड करने वाले हिमांशु सांगवान और कुनाल यादव ने चार-चार विकेट लिए. इससे हरियाणा की पारी 205 रन पर सिमट गई और रेलवे के सामने 249 रन का लक्ष्य रखा.
रेलवे ने दूसरी पारी में 62 रन में गंवाए 10 विकेट
रेलवे ने शुरुआत जोरदार तरीके से की. ओपनर सूरज आहूजा (44) और विवेक सिंह (44) ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर एक उम्मीद जगाई. लेकिन निखिल कश्यप ने पांच और निशांत सिंधु ने चार विकेट लेकर हरियाणा को शानदार जीत दिलाई. रेलवे ने 62 रन में 10 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 152 पर ढेर हो गई. इस तरह ढाई दिन के अंदर मैच खत्म हो गया.