राजस्थान के युवा बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में दूसरा शतक लगाया. मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद अब उन्होंने दिल्ली के खिलाफ सैकड़ा जमाया. कार्तिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मुकाबले में आठवें नंबर पर उतरकर 120 रन की शानदार पारी खेली. इसमें पांच चौके और नौ छक्के शामिल रहे. कार्तिक के अलावा कप्तान महिपाल लोमरोड़ (128), सचिन यादव (130) और कुणाल सिंह राठौड़ (102) ने भी शतक बनाए. इससे राजस्थान ने सात विकेट पर 570 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
19 साल के कार्तिक जब बैटिंग को उतरे तब राजस्थान का स्कोर छह विकेट पर 313 रन था. ऐसे समय में उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 225 रन की साझेदारी की. इससे राजस्थान की टीम 538 के स्कोर पर पहुंच गई. कार्तिक 154 गेंद में 120 रन बनाने के बाद आउट हुए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरी बार शतक बनाया. 2024-25 के सीजन में उन्होंने डेब्यू किया था और तब उत्तराखंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में शतक लगाया था. उस मुकाबले में कार्तिक ने छठे नंबर पर आकर 115 गेंद में 11 चौकों व छह छक्कों से 113 रन बनाए थे.
कार्तिक शर्मा ने मुंबई की मजबूत बॉलिंग के सामने लगाया था शतक
कार्तिक का दूसरा फर्स्ट क्लास शतक मुंबई के खिलाफ दो मैच पहले आया था तब उन्होंने जयपुर में 139 रन की पारी खेली. शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी जैसे बॉलर्स के सामने उन्होंने 192 गेंद का सामना किया और 13 चौके व तीन छक्के उड़ाए थे. यह शतक उन्होंने नंबर छह पर बनाया था.
कार्तिक शर्मा का लिस्ट ए और टी20 में कैसा है प्रदर्शन
कार्तिक ने रणजी ट्रॉफी की तरह ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी डेब्यू मैच में शतक लगाया था. महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने छठे नंबर पर आकर 90 गेंद में सात चौकों व 11 छक्कों से 123 रन बनाए थे. इस फॉर्मेट में नौ मैच में 55.62 की औसत और 118.03 की स्ट्राइक रेट से 445 रन बना चुके हैं. दो शतक व इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में सात मैच खेले हैं और 164.75 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं.

