राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड के मुकाबले में छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हरा दिया. राजसमंद में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में मानव सुथार के आठ विकेट के दम पर राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को दूसरी पारी में 109 रन पर समेट दिया. सुथार ने 42 रन देकर आठ बल्लेबाजों को आउट किया. इससे उसे जीत के लिए 56 रन का लक्ष्य मिला और महिपाल लोमरोड़ के 35 रन की नाबाद पारी से उसने 11.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस नतीजे से राजस्थान को छह अंक मिले.
छत्तीसगढ़ ने चौथे दिन के खेल का आगाज चार विकेट पर 64 रन के साथ किया. कप्तान अमनदीप खरे और अनुभवी आदित्य सरवटे बैटिंग जारी रखने उतरे. अनिकेत चौधरी ने सरवटे को आउट कर राजस्थान को पांचवीं सफलता दिलाई. इसके बाद सुथार ने विकेटों की झड़ी लगा दी. उन्होंने आखिरी पांच में से चार शिकार किए. छत्तीसगढ़ ने 41 रन में आखिरी छह विकेट गंवाए. उसकी तरफ से ओपनर आयुष पांडे ने सर्वाधिक 27 रन बनाए.
सुथार ने दूसरी बार लिए 8 विकेट
सुथार ने फर्स्ट क्लास करियर में दूसरी बार एक पारी में आठ विकेट चटकाए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर आठ विकेट रहा. उन्हें आने वाले समय में भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.
लोमरोड़ ने राजस्थान को पहुंचाया लक्ष्य के पार
राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल अभिजीत तोमर का विकेट गंवाया जो 16 रन बनाने के बाद आउट हुए. लोमरोड़ ने 34 गेंद खेली और पांच चौके व एक छक्का लगाते हुए टीम को बिना किसी दिक्कत के लक्ष्य के पार पहुंचा दिया.