कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी के चौथे दिन महाराष्ट्र के खिलाफ पुणे के मैदान पर धांसू शतक ठोका. इसका नतीजा ये रहा कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ड्रॉ हो गया. मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी में कुल 8 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान उन्होंने केवी अनीष और अभिनव मनोहर के साथ साझेदारी भी की. मयंक का ये दूसरा 50 प्लस स्कोर था. मयंक ने पहली पारी में भी 181 गेंदों पर 80 रन ठोके थे.
फर्स्ट क्लास में मयंक के 8500 से ज्यादा रन
बता दें कि भारतीय टेस्ट ओपनर ने फर्स्ट क्लास में 20वां शतक ठोका. इस सीजन में उनके तीन 50 प्लस स्कोर हैं. अब वो 118 मैचों में 8533 रन बना चुके हैं. उनकी औसत 44 के आसपास है.
रणजी 2025-26 सीजन में मयंक का प्रदर्शन
इस सीजन में मयंक के प्रदर्शन की बात करें तो मयंक ने सौराष्ट्र के खिलाफ 2 और 64 रन बनाए. इसके बाद गोवा और केरल के खिलाफ उन्होंने 28 और 5 रन बनाए. और अब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 80 और 103 रन बनाए हैं. रणजी की सिर्फ बात करें तो इस बैटर ने 47.37 की औसत के साथ कुल 4737 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 13 शतक और 25 फिफ्टी ठोकी है.
मैच की बात करें तो कर्नाटक की ओर से पहली पारी में मयंक ने 80, आर स्मरण ने 54, अभिनव मनोहर ने 47 और श्रेयस गोपाल ने 71 रन ठोके. वहीं महाराष्ट्र की ओर से पहली पारी में पृथ्वी शॉ ने 71 और जलज सक्सेना ने 72 रन बनाए. कर्नाटक की ओर से दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 103 रन ठोके. जबकि अभिनव मनोहर ने 96 रन बनाए. श्रेयस गोपाल को 71, 25 रन और 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

