सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि वह भारतीय टीम में चयन के लिए फिट और तैयार हैं. उनका यह बयान रणजी ट्ऱॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड के मुकाबले के बाद आया. इसमें मोहम्मद शमी ने कुल आठ विकेट चटकाए और बंगाल को गुजरात पर 141 रन की जीत दिलाई. वह इस टूर्नामेंट में दो मैच में 15 विकेट ले चुके हैं. इस प्रदर्शन के जरिए शमी ने साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले सेलेक्शन का मजबूत दावा पेश किया है.
शमी ने कोलकाता में गुजरात के खिलाफ जीत के बाद प्रदर्शन को लेकर कहा, 'काफी मेहनत की और किस्मत का भी साथ मिला. हर व्यक्ति देश के लिए खेलना चाहता है. इसलिए मैं भी तैयार हूं. फिट रहना और भारतीय टीम में किसी भी समय पर खेलने के लिए उपलब्ध रहना मेरी प्रेरणा है. मैदान पर मैं हमेशा प्रदर्शन करता रहूंगा और बाकी सब सेलेक्टर्स के हाथों में हैं.'
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी पर क्या कहा
शमी की जबरदस्त गेंदबाजी के बूते बंगाल ने 2003 के बाद पहली बार गुजरात को हराया है. लेकिन इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम में सेलेक्शन को लेकर पूछे जा रहे सवाल पर विवादों से बचते हुए बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा विवाद में फंस जाता हूं. आप लोगों की वजह से ऐसा होता है. गलतफहमी हो जाती है.'
इससे पहले शमी ने कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और भारतीय टीम में खेल सकते हैं. हालांकि सेलेक्टर्स ने कहा था कि फिट नहीं होने की वजह से इस तेज गेंदबाज का चयना नहीं हुआ.

