रणजी ट्रॉफी: मोहम्मद शमी का फिर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब, आधी टीम को अकेले भेजा पवेलियन

रणजी ट्रॉफी: मोहम्मद शमी का फिर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब, आधी टीम को अकेले भेजा पवेलियन
ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजी करते मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया है

शमी ने रणजी में 5 विकेट लिए हैं

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. उन्होंने कल्याणी के बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर सर्विसेज के खिलाफ धांसू गेंदबाजी की और 5 विकेट अपने नाम किए. इस तरह उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल कर लिया है. शमी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सबसे पहले एसजी रोहिल्ला, फिर रवि चौहान, रजत पलिवाल, विनीत धंकर और एपी शर्मा को आउट किया. 

शमी को इस स्पेल से काफी ज्यादा आत्मविश्वास हासिल हुआ है. पिछले एक साल से बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शमी को लेकर बयान देते आए हैं. उन्होंने कई बार शमी की फिटनेस पर भी सवाल उठाए थे. दूसरी ओर ने शमी ने बार बार तगड़ा प्रदर्शन कर अपनी फिटनेस साबित की है. 35 साल के खिलाड़ी ने डोमेस्टिक में लगातार अच्छा परफॉर्म किया है.

मुंबई जीत की ओर

मुंबई- हैदराबाद की बात करें तो हैदराबाद की टीम तीसरे दिन 7 विकेट गंवा 166 रन ही बना पाई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मुंबई ने पहले बैटिंग कर स्कोरबोर्ड पर 560 रन ठोके थे. सरफराज खान ने दोहरा शतक ठोका, वहीं सिद्धेश लाड का शतक था. हैदराबाद की टीम पहली पारी 267 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई. मोहित अवस्थी और मुशीर खान ने मुंबई के लिए तीन- तीन विकेट लिए.

यूपी की टीम रही फ्लॉप

यूपी की टीम पहली पारी में 176 पर ही ढेर हो गई थी. यूपी की टीम बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाई थी. आर्यन जुयाल वाल टीम झारखंड के दूसरी पारी में 7 विकेट गंवा चुकी है और टीम के 69 रन ही हैं. वहीं झारखंड ने पहली पारी में 6 विकेट गंवा 561 रन ठोके थे और पारी घोषित कर दी थी.