मोहम्मद शमी ने 2 मैच में 15 विकेट लेकर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, साउथ अफ्रीका सीरीज के सेलेक्शन से पहले बरपाया कहर

मोहम्मद शमी ने 2 मैच में 15 विकेट लेकर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, साउथ अफ्रीका सीरीज के सेलेक्शन से पहले बरपाया कहर
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में शमी ने झटके 8 विकेट (Photo: Getty)

Story Highlights:

मोहम्मद शमी 2023 के बाद से भारत के लिए टेस्ट नहीं खेले हैं.

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुनने पर नाराजगी जताई थी.

मोहम्मद शमी ने भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में सेलेक्शन के लिए मजबूत दावा पेश किया. उन्होंने 28 अक्टूबर को रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड के मैच में पांच विकेट लेते हुए बंगाल को लगातार दूसरी जीत दिलाई. मोहम्मद शमी ने गुजरात के खिलाफ दूसरी पारी में 38 रन देकर पांच शिकार किए और टीम को 141 रन से जीत दिलाई. 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम उर्विल पटेल के शतक के बावजूद 185 रन पर ढेर हो गई.

शमी ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कुल आठ शिकार किए. उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे. इस मैच में उन्होंने 28.3 ओवर फेंके और सात मेडन के साथ 82 रन देकर आठ बल्लेबाजों को चलता किया. उन्होंने पहले राउंड के मैच में आठ विकेट लिए थे. इस तरह से रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सीजन में दो मैच में 15 विकेट ले चुके हैं. शमी ने इस दौरान 37 रन देकर तीन, 38 पर चार, 44 पर तीन और 38 पर पांच विकेट लिए.

शमी ने आखिरी बार कब खेला टेस्ट, वनडे और टी20

 

शमी ने इस प्रदर्शन के जरिए साउथ अफ्रीका के साथ अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए सेलेक्शन का दावा पेश किया है. वे 2023 के बाद से भारत के लिए टेस्ट नहीं खेले हैं तो फरवरी के बाद से भारत की टी20 और मार्च के बाद वनडे टीम से बाहर हैं. उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे स्क्वॉड में भी नहीं चुना गया था. 

शमी को नहीं चुनने पर सेलेक्टर्स ने क्या कहा था

 

सेलेक्टर्स की तरफ से कहा गया कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इस वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हो रहा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि अगर वह फिट होते तो जरूर भारतीय टीम में शामिल होते. हालांकि शमी ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का उदाहरण देते हुए सेलेक्टर्स के दावे का जवाब दिया था. उनका कहना था कि अगर वह वनडे खेलने के लिए फिट नहीं हैं तो फिर रणजी में चार दिन के मैच कैसे खेल रहे हैं.