मुंबई बनाम दिल्ली के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो क्रिकेट के मैदान पर देखने को नहीं मिलता है. मुंबई के कई खिलाड़ियों को मैदान पर मास्क पहनकर फील्डिंग करनी पड़ी. सरफराज खान, मुशीर खान और हिमांशु सिंह जैसे खिलाड़ी सावधानी बरतते दिखे, क्योंकि ग्राउंड के आसपास प्रदूषण बहुत बढ़ गया था. पास में लगातार निर्माण का काम चल रहा था, जिससे हवा में धूल काफी ज्यादा हो गई थी. इसलिए खिलाड़ियों ने खेल के दौरान मास्क लगा लिया.
पहले दिन के बाद मुंबई 208 रन से पीछे
मुंबई की बल्लेबाजी भी पहले दिन अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. ओपनर आकाश आनंद सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए, और दिन खत्म होने तक मुंबई 13/1 पर थी. तुषार देशपांडे को नाइटवॉचमैन भेजा गया, जिन्होंने आखिरी तीन गेंदें खेलीं और बचे रहे. तो पहले दिन मुंबई 208 रन पीछे है. दिल्ली के लिए अब दूसरे दिन इसी लय को बरकरार रखना होगा. मुंबई को आखिरी के विकेट से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि उनके फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अभी बाकी हैं और क्रीज पर आने वाले हैं.
मुंबई की प्लेइंग XI: अखिल हेरवाडकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), मुशीर खान, सिद्धेश लाड (कप्तान), सरफराज खान, हिमांशु सिंह, सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, ओंकार तुकाराम टर्माले, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी
दिल्ली की प्लेइंग XI: सनत सांगवान, ध्रुव कौशिक, वैभव कंदपाल, राहुल चौधरी, आयुष दोसेजा (कप्तान), सुमित माथुर, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), राहुल डागर, आर्यन राणा, दिविज मेहरा, मनी ग्रेवाल

