सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और राजस्थान के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में दीपक हुड्डा ने महफिल लूटी. इस बैटर ने तीसरे दिन वहीं से शुरुआत की जहां उन्होंने कल छोड़ा था. लेकिन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में दूसरा 250+ स्कोर बनाने से महज दो रन दूर रह गए, हालांकि इस बल्लेबाज ने राजस्थान को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मुकाबले में मुंबई पर 363 रनों की विशाल बढ़त जरूर दिला दी.
धूप में मुंबई के गेंदबाजों की हालत खराब
राजस्थान के बैटर्स ने मुंबई का बुरा हाल कर दिया था. मुंबई के गेंदबाज विकेट लेने के दौरान बुरी तरह थक चुके थे. हुड्डा (248, 335 गेंद, 22 चौके, 2 छक्के) ने पारी संभाला, जबकि युवा कार्तिक शर्मा ने दूसरे फर्स्ट क्लास शतक (139, 192 गेंद, 13 चौके, 3 छक्के) तक पहुंचते हुए चौकों-छक्कों की बौछार कर दी. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 265 रनों की बड़ी साझेदारी निभाई. इसका नतीजा ये रहा कि शार्दुल ठाकुर को बार बार अपने गेंदबाज बदलने पड़े. इस बीच हुड्डा बार बार कार्तिक के पास गए और उन्हें समझाते रहे. इसका नतीजा ये रहा कि कार्तिक ने आखिरकार अपना शतक पूरा कर लिया.
कार्तिक का आक्रमण, हुड्डा का कंट्रोल
शतक के बाद कार्तिक ने और रन जोड़ने की कोशिश की, लेकिन शम्स मुलानी की गेंद पर लॉन्ग- ऑफ पर मुशीर को कैच थमा बैठे. लेकिन हुड्डा पर कोई असर नहीं. अजय सिंह के साथ मिलकर फिर से उन्होंने पारी संभाली और अपना दोहरा शतक पूरा किया. इस बीच जब साथी खिलाड़ी 250 का जश्न मनाने को तैयार थे, तभी यशस्वी जायसवाल ने लय तोड़ी. हुड्डा आकाश आनंद के हाथों कैच आउट. हुड्डा 2 रन से अपने 250 रन से चूक गए.
मुंबई की सलामी जोड़ी ने बचाई पारी
आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने कोई झटका नहीं लगने दिया. जायसवाल ने 100 के स्ट्राइक रेट से एक और अर्धशतक ठोका, जबकि मुशीर ने हर गेंद को उसके मेरिट पर खेला. राजस्थान की टीम भले ही मजबूत स्थिति में है लेकिन मुंबई की टीम हार मानने को तैयार नहीं है.

