भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कानपुर के ग्रीन पार्क में रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चौथे दिन शतक ठोककर आंध्र प्रदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश को संकट से बाहर निकाला. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 8वां शतक है. उन्होने 180 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया.रिंकू 5वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए और अपनी टीलम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालकर लाए.
रिंकू के 3400 फर्स्ट क्लास रन पूरे
अपना 51वां मैच खेलते हुए रिंकू ने 54 से ज़्यादा की औसत से 3400 रन पूरे कर लिए हैं. उनके रिकॉर्ड में 22 अर्धशतक भी शामिल हैं. इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद वह अभी तक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेले. उन्होंने 34 टी20 और दो वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
आंध्र प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
यूपी और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए आंध्र ने 470 रन बनाए. श्रीकर भरत ने 142 रन और शेख रशीद ने 136 रन बनाए. यूपी के विप्रज ने चार विकेट लिए.
रिंकू सिंह का अगला असाइनमेंट क्या है?
रिंकू का अगला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे होगा. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.