Ranji Trophy: करुण नायर ने ठोका 25वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक, टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद मचाया कोहराम

Ranji Trophy: करुण नायर ने ठोका 25वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक, टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद मचाया कोहराम

Story Highlights:

करुण नायर ने 25वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक लगाया.

नायर को वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्‍ट टीम में नहीं चुना गया था.

भारतीय टेस्‍ट टीम से बाहर किए गए करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए गोवा के खिलाफ शतक‍ ठोक दिया है. यह उनके फर्स्‍ट क्‍लास करियर का 25वां शतक हैं. नायर ने उस समय टीम को संभाला, जब कर्नाटक ने 65 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में नायर क्रीज पर जम गए और टीम  को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. वह पहले दिन 86 रन पर नॉटआउट थे. दूसरे दिन पहले सेशन में उन्‍होंने अपना शतक पूरा किया. लंच तक नायर ने 226 गेंदों में 140 रन बना लिए हैं और कर्नाटक के स्‍कोर को 8 विकेट  पर 336 रन तक पहुंचा दिया.

कर्नाटक का टॉप ऑर्डर फेल

गोवा के खिलाफ कर्नाटक की बात करें तो पहले बैटिंग करने उतरी मयंक अग्रवाल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. निकिन जॉस,  कृष्णन श्रीजीत, कप्‍तान मयंक और रविचंद्रन स्‍मरण के रूप में कर्नाटक ने 64 रन के भीतर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नायर के अलावा अभिनव मनोहर ने 37 रन और श्रेयस गोपाल ने 57 रन बनाकर नायर का साथ दिया. विजयकुमार वैशाक ने 31 रन बनाए.

अर्जुन का कमाल


अर्जुन तेंदुलकर ने दूसरे दिन लंच तक 26 ओवर में 78 रन पर तीन विकेट ले लिए हैं. उन्‍होंने कर्नाटक के ओपनर निकिन जॉस, कृष्णन श्रीजीत और अनिभव मनोहर का शिकार किया.
 

शुभमन गिल का लगातार टॉस हारने को लेकर दिलचस्‍प खुलासा, कहा- मुझे घर वाले भी...