Ranji Trophy: 40 साल के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में ठोका 32वां शतक, दिल्ली के दिग्गज को पछाड़ा, अब बस वसीम जाफर से पीछे

Ranji Trophy: 40 साल के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में ठोका 32वां शतक, दिल्ली के दिग्गज को पछाड़ा, अब बस वसीम जाफर से पीछे
paras dogra

Story Highlights:

पारस डोगरा रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन के मामले में भी दूसरे स्थान पर हैं.

पारस डोगरा ने 2001-02 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड के दूसरे दिन के खेल में पारस डोगरा ने शतक लगाया. जम्मू कश्मीर के कप्तान ने मुंबई के खिलाफ श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में 32वां रणजी शतक बनाया. इससे रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पारस डोगरा दूसरे स्थान पर आ गए. उन्होंने दिल्ली के अजय शर्मा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 31 शतक रणजी ट्रॉफी में लगाए थे. सबसे ज्यादा रणजी ट्रॉफी शतक का रिकॉर्ड वसीम जाफर के नाम है उन्होंने 40 शतक लगाए हैं.

40 साल के डोगरा ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के बाद 112 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अभी तक 169 गेंद का सामना किया और 16 चौके लगाए हैं. उनकी पारी की बदौलत जम्मू कश्मीर ने तीन विकेट पर 32 की स्थिति से निकलकर सात विकेट पर 273 रन बना लिए. डोगरा ने अब्दुल समद (44) के साथ 94, आबिद मुश्ताक (40) के साथ 68 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुकाबले में बनाए रखा. मुंबई की पहली पारी 386 रन तक चली थी.

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज

 

बल्लेबाज शतक
वसीम जाफर 40
पारस डोगरा 32
अजय शर्मा 32
अमोल मजूमदार 28
ऋषिकेश कानिटकर 28

पारस डोगरा रणजी ट्रॉफी रनों में भी जाफर से पीछे

 

डोगरा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के भी करीब हैं. वह अभी तक 9966 रन बना चुके हैं. वह रणजी ट्रॉफी में वसीम जाफर के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जाफर के नाम 12038 रन हैं. डोगरा ने 2001-02 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. 15-16 साल तक वह हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेले. फिर 2018-19 में पुडुचेरी का हिस्सा बन गए. 2024-25 में वह जम्मू कश्मीर से जुड़े. यहां पहले ही सीजन में टीम को क्वार्टर फाइनल तक ले गए.

पारस डोगरा आईपीएल भी खेले हैं

 

डोगरा आईपीएल में केकेआर, गुजरात लॉयंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. उन्हें कुल 13 मैच खेलने को मिले जिनमें 11.54 की औसत से 127 रन बनाए.ॉ