सरफराज खान का गोल्डन फॉर्म जारी, 50 दिन के भीतर ठोके 3 शतक, अब रणजी में भी उड़ाई सेंचुरी

सरफराज खान का गोल्डन फॉर्म जारी, 50 दिन के भीतर ठोके 3 शतक, अब रणजी में भी उड़ाई सेंचुरी
नेट्स के दौरान सरफराज खान (photo: getty)

Story Highlights:

सरफराज खान ने एक और शतक ठोक दिया है

सरफराज का डोमेस्टिक में ये तीसरा शतक है

सरफराज खान का धमाकेदार फॉर्म जारी है. ये बैटर डोमेस्टिक में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरफराज ने अब रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक दिया है. इस बैटर ने मुंबई की ओर से खेलते हुए ये कमाल किया है. सरफराज ने 120 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. इस बैटर ने अपनी 17वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी की है. सरफराज डोमेस्टिक में लगातार रन बना रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया के भीतर मौका नहीं मिल रहा है. 

डोमेस्टिक में सरफराज का गर्दा

सरफराज ने 50 दिन के भीतर डोमेस्टिक के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोक दिया है. 2 दिसंबर को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाया था. 31 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शतक लगाया था. वहीं 22 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में भी सरफराज ने शतक अपने नाम किया था. सरफराज को इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने लिया है. 

भारत के लिए नहीं मिल रहे हैं लगातार मौके

सरफराज खान का टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू हो चुका है. अब तक उन्होंने भारत के लिए 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 11 पारियों में 37.10 की औसत से उन्होंने 371 रन बनाए हैं. सरफराज ने एक शतक और तीन फिफ्टी ठोकी है. मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवा 332 रन बना लिए हैं. सरफराज के अलावा सिद्धेश लाड ने भी शतक ठोका. इस बैटर ने 179 गेंदों पर 104 रन बनाए. 

TW0 WC से बाहर होकर क्या बांग्लादेश ने कर लिया अपना बेड़ा गर्क, हुआ तगड़ा नुकसान