सूरत में रविवार (9 नवंबर) को रणजी ट्रॉफी प्लेट मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मेघालय के ऑलराउंडर आकाश चौधरी ने कमाल कर दिया. सिर्फ 11 गेंदों में उन्होंने फिफ्टी ठोक दी. नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आए आकाश ने तूफानी पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
आकाश ने खोले राज
टाइम्स नाउ से खास बातचीत में आकाश ने बताया कि वो तो 12 छक्के मारना चाहते थे, लेकिन गेंदबाज ने चालाकी दिखाई. तीन डॉट बॉल डाल दीं, फिर कप्तान ने पारी घोषित कर दी. आकाश ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं कि गेंदबाजी आसान थी. हमारी टीम अच्छी स्थिति में थी. मेरा काम था रन तेजी से बनाना. पहली दो गेंदें छक्के पर गईं. फिर नॉन-स्ट्राइकर भाई ने कहा, भईया, छक्का मारो. बस मन बना लिया. भगवान की कृपा से छह छक्के हो गए. सातवां तो अपने आप हो गया, प्लान नहीं था."
आकाश ने आगे कहा कि, "विकेट अच्छा था. मैं खुद से कह रहा था ,सीधा मारो, छक्का जाएगा. बस फ्लो में चल रहा था. टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन चाहिए थे. ये मैच हमारे लिए बहुत जरूरी है, सात पॉइंट लेने हैं.''
बुमराह, हार्दिक और सिराज हैं हीरो
आकाश मुख्य रूप से गेंदबाज हैं, लेकिन बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या उनके आइडल हैं. मोहम्मद सिराज भी पसंद हैं क्योंकि वो भी लंबे स्पेल डालते हैं. आकाश ने आगे कहा कि पिछले मैच में बिहार के खिलाफ मैंने 60 रन बनाए थे, चार छक्के मारे थे. लोकल मैचों में तो हमेशा छक्के लगाता हूं. इस सीजन का प्लान ही था कि बोर्ड मैचों में भी वही करूं.

