रणजी ट्रॉफी 2025-26 में 9 नवंबर को मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने लगातार आठ छक्के ठोकते हुए सबसे तेज फर्स्ट क्लास फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट डिवीजन के मुकाबले में 11 गेंद में अर्धशतक लगाया. आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. लेकिन कौन हैं आकाश कुमार और इससे पहले कैसा था उनका क्रिकेट करियर.
कौन हैं सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले आकाश चौधरी
25 साल के आकाश ने 2019 में डेब्यू किया था. तब से वह अभी तक 30 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 30 टी20 मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 87, लिस्ट ए में 37 और टी20 में 28 विकेट हैं. वे बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हैं. आकाश ने दो अर्धशतकों की मदद से फर्स्ट क्लास में अभी तक 503, लिस्ट ए में एक फिफ्टी से 203 और टी20 में 107 रन बनाए हैं.
आकाश कुमार ने पिछले मैच में भी लगाया था अर्धशतक
आकाश ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे राउंड के मुकाबले में भी अर्धशतक लगाया था. तब उन्होंने बिहार के खिलाफ नाबाद 60 रन बनाए थे. उस पारी में आकाश ने 62 गेंद खेली और पांच चौके व चार छक्के लगाए थे. आकाश दाएं हाथ के बल्लेबाज और मीडियम फास्ट गेंदबाज हैं. बॉलिंग में 40 रन देकर सात विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. वे दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्ट जोन की तरफ से खेल चुके हैं.
आकाश कुमार चौधरी ने कौनसे रिकॉर्ड बनाए
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी ठोकी.
- रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक बनाया.
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज. उनसे पहले गैरी सॉबर्स और रवि शास्त्री ने ऐसा किया.
- रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज. इससे पहले शास्त्री ने ऐसा किया.
- लगातार आठ छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

