रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बल्लेबाजों का जलवा बरकरार है. प्लेट ग्रुप से लेकर एलीट ग्रुप तक, कई खिलाड़ी बड़े-बड़े स्कोर बना रहे हैं. मिजोरम के लिए खेल रहे अरमान जाफर ने तो सबको चौंका दिया है. वे इस सीजन टॉप रन स्कोरर बन गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रणजी के वर्तमान सीजन में वो कौन से टॉप 5 बैटर्स हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
अभिनव तेजराना (गोवा) - 651 रन**
गोवा के अभिनव तेजराना दूसरे स्थान पर हैं. 8 पारियों में 651 रन बनाए. औसत 93 का. सबसे बड़ी पारी 205 रनों की है. अभिनव लगातार अच्छा खेल रहे हैं और गोवा को मजबूत आधार दे रहे हैं. उनकी तकनीक की तारीफ भी हो रही है और लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं.
सनत सांगवान (दिल्ली) - 634 रन**
दिल्ली के युवा बल्लेबाज सनत सांगवान ने 10 पारियों में 634 रन जोड़े. इस दौरान उनकी औसत 79.25 की रही है. उनका सर्वोच्च स्कोर 211 का है. सनत इस सीजन में दिल्ली की बल्लेबाजी के मुख्य खिलाड़ी बने हुए हैं. वे मुश्किल स्थितियों में भी रन बनाते हैं और टीम को संभालते हैं.
करुण नायर (कर्नाटक) - 600+ रन**
कर्नाटक के करुण नायर भी टॉप में हैं. करुण ने 233 रनों की बड़ी पारी खेली और औसत 100 के करीब रखा. अनुभवी करुण भारतीय टीम में वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. करुण ने अपने नाम 2 शतक और 2 फिफ्टी कर ली है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 59.96 की है.

