अजिंक्य रहाणे के बाद अब यशस्वी जायसवाल भी रणजी ट्रॉफी के बाकी सीजन में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे, जानें वजह?

अजिंक्य रहाणे के बाद अब यशस्वी जायसवाल भी रणजी ट्रॉफी के बाकी सीजन में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे, जानें वजह?
यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में बिजी हैं. (PC: Getty)

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में बिजी हैं.

अजिंक्य रहाणे निजी कारणों के चलते उपलब्ध नहीं हैं.

अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी 2025–26 के बाकी सीजन में मुंबई के बाकी बचे सीजन में नहीं खेलेंगे. उन्होंने बाकी मैचों से खुद को अलग कर चुके हैं. रहाणे के अलावा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के बाकी बचे सीजन में नहीं खेलेंगे.  रणजी ट्रॉफी का बचा हुआ सीजन 22 जनवरी से शुरू हो रहा है. मुंबई की टीम 22 से 25 जनवरी तक हैदराबाद के ख‍िलाफ खेलेगी. इसके बाद 29 जनवरी से घरेलू मैदान पर दिल्ली के खिलाफ अपना आख‍िरी लीग मैच खेलेगी. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई से कहा कि रणजी ट्रॉफी सत्र के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए रहाणे और जायसवाल दोनों उपलब्ध नहीं हैं. अधिकारी ने कहा कि रहाणे निजी कारणों से उपलब्ध नहीं रहेंगे. 

भारत की वनडे टीम का हिस्सा


जायसवाल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें पांच मैचों की T20I सीरीज़ और T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में नहीं चुना गया है. अब वह अगली बार IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. हैदराबाद के बाद मुंबई अपने आखिरी लीग राउंड मैच के लिए 29 जनवरी से दिल्ली के खिलाफ़ खेलने के लिए घर लौटेगी. 

37 साल के रहाणे ने 2025-26 सत्र की शुरुआत से पहले मुंबई की कप्तानी छोड़ दी थी. वह रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार नवंबर 2025 में घरेलू मैदान पर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले थे. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में वह टीम का हिस्सा नहीं थे. मुंबई की टीम में सुवेद पारकर और सराज पाटिल को शामिल किया गया है। हालांकि अभी टीम की फाइनल लिस्ट का इंतजार है. 

UP ने तीन दिन में दूसरी बार MI को हराया, हरमनप्रीत की टीम को 22 रन से धूल चटाई