Ishan Kishan : टीम इंडिया में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे इशान किशन ने अब रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए हामी भर दी है. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चलने वाले इशान किशन को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इसके साथ ही पिछला सीजन मिस करने वाले इशान किशन अब रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन उनकी निगाहें रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाकर फिर से टीम इंडिया में अपना स्थान वापस पाने पर होंगी.
इशान किशन के साथ क्या हुआ ?
दरअसल, साल 2023 के अंत और 2024 की शुरुआत में टीम इंडिया अपने साउथ अफ्रीका दौरे पर थी. इशान किशन को साउथ अफ्रीका के सामने तीन टी20 मैच में बेंच पर बैठना पड़ा तो उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से नाम वापस लेकर घर आना सही समझा. इशान किशन का यही कदम बीसीसीआई को रास नहीं आया. जबकि उनके जैसे टॉप खिलाड़ियों को टीम इंडिया में फिर से वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को भी कहा गया था. मगर इशान ने पिछला रणजी ट्रॉफी सीजन नहीं खेला. जिसके चलते उनको बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. इसके बाद से लेकर अभी तक इशान किशन टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं.
इशान ने दलीप ट्रॉफी में ठोका था शतक
इशान ने अब रेड बॉल में वापसी के लिए दावा ठोक दिया है. उन्होंने सबसे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जमाया. इसके बाद दलीप ट्रॉफी में भी इशान किशन ने आते ही 111 रनों की पारी खेली थी. अब वह रणजी ट्रॉफी में दमदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे. रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में झारखंड की टीम पहला मैच 11 अक्टूबर से असम के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान में होगा.
झारखंड की रणजी टीम : इशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उप-कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाज़िम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मनीषी, रवि कुमार यादव, रौनक कुमार.