12वीं फेल बनाने वाले डायरेक्टर का बेटा रणजी में छाया, डेब्यू मैच में ठोका शतक लेकिन 4 विकेट से हार गई टीम

12वीं फेल बनाने वाले डायरेक्टर का बेटा रणजी में छाया, डेब्यू मैच में ठोका शतक लेकिन 4 विकेट से हार गई टीम
विधु विनोद चोपड़ा और अग्नि चोपड़ा

Highlights:

12वीं फेल के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे ने कमाल कर दिया

अग्नि चोपड़ा ने रणजी के डेब्यू मैच में शतक ठोका

अग्नि ने पहली पारी में 166 और दूसरी में 92 रन बनाए

मशहूर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' इस समय धूम मचा रही है और हर कोई इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है. एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक हर किसी को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं. लेकिन इन सबके बीच विधु एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार फिल्म नहीं बल्कि क्रिकेट को लेकर. बेहद कम लोगों को पता है कि उनके बेटे क्रिकेटर हैं. विधु के बेटे अग्नि चोपड़ा ने रणजी डेब्यू मैच में कमाल कर दिया है. मिजोरम की तरफ से खेलते विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि ने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया. हालांकि मिजोरम को अंत में जीत नहीं मिल पाई और सिक्किम ने बाजी मार ली. मिजोरम की ओर से खेलते हुए अग्नि ने सिक्किम के खिलाफ चल रहे मैच में 179 गेंदों पर 166 रन बनाए.

 

सैयद मुश्ताक अली में भी कर चुके हैं डेब्यू

 

अमेरिका के मिशिगन में जन्मे अग्नि ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई की जूनियर टीमों के साथ की, लेकिन बाद में उन्होंने मिजोरम की ओर रुख कर लिया. उन्होंने अक्टूबर 2023 में उत्तर-पूर्वी राज्य के लिए डेब्यू किया और छत्तीसगढ़ के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में पांच रन बनाए.

 

 

 

उनका लिस्ट ए डेब्यू एक महीने बाद चंडीगढ़ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में हुआ, जहां उन्होंने 15 रन बनाए. अब रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए, 25 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुजरात के गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ शतक बनाया है.

 

दोनों पारी में छाए अग्नि


मैच की बात करें तो सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी की और मिजोरम के गेंदबाजों को खूब धोया. इसका नतीजा ये हुआ कि अंत में सिक्किम को 442 के स्कोर पर पारी घोषित करनी पड़ी. इसके जवाब में मिजोरम की पूरी टीम 214 रन पर ढेर हो गई. इस पारी में 7 बल्लेबाजों ने 0 रन बनाए. ऐसे में अग्नि अकेले डटे रहे. इस बल्लेबाज ने 92.73 की औसत के साथ कुल 166 रन बनाए हैं. 179 गेंदों में इस बल्लेबाज ने 19 चौके और 7 छक्के लगाए. मिजोरम की टीम जब ऑलआउट हुई तो सिक्किम ने टीम को फॉलोऑन दे दिया. इस बार मोहित जांगरा ने शतक बनाया. लेकिन अग्नि ने फिर 92 रन ठोक दिए. अग्नि हालांकि 8 रन से अपने शतक से चूक गए. ये बल्लेबाज lbw आउट हुआ. अग्नि ने 74 गेंद पर 92 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था.

 

मिजोरम की टीम ने 397 रन बना सिक्किम को 170 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में सिक्किम ने 6 विकेट गंवाकर 4 विकेट से जीत हासिल कर ली. सिक्किम की तरफ से दूसरी पारी में जीत के हीरो आशीष थापा और सुमित सिंह रहे. दोनों ने 60 और 76 रन ठोके.

 

ये भी पढ़ें

यश धुल से छिनी दिल्ली की कप्तानी, करारी हार के बाद मिली सजा, इस होनहार खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी
9 मैच में लिए 23 विकेट तो CSK से मिला बुलावा, एसोसिएशन ने नहीं जाने दिया, कोच से हुए मतभेद तो छोड़ी टीम, अब किए 10 शिकार
शिवम दुबे ने अफगानिस्तान सीरीज से पहले बरपाया कहर, 11 ओवर में महज 10 रन देकर किए 4 शिकार, पारी और 51 रन से जीती टीम