Ranji Trophy Meghalya vs Sikkim: भारत और इंग्लैंड के बीच जहां दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. वहीं डोमेस्टिक में रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग (Ranji Trophy) में कई कमाल के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी में एक मुकाबला मेघालय और सिक्किम के बीच हो रहा है जिसमें मेघालय की टीम ने मैच पर अच्छी पकड़ बना ली है और टीम को जीत के लिए सिर्फ 100 रन की जरूरत है. हालांकि इस बीच जिस एक गेंदबाज ने मेघालय के लिए पूरा मैच पलट दिया उनका नाम आर्यन बोरा है. स्पिनर आर्यन बोरा ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी की और सिक्किम के 8 बल्लेबाजों को अकेले दम पर पवेलियन भेज दिया. वहीं 23 साल के इस गेंदबाज ने पहली पारी में कुल 4 विकेट लिए. इस तरह इस गेंदबाज ने अकेले दम पर कुल 12 विकेट लिए. आर्यन की फिरकी को समझ पाना मेघालय के बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा था.
बोरा का बवाल
सिक्किम की टीम ने पहली पारी में अंकुर मलिक के 91 रन और पालजोर तमांग के 79 रन की बदौलत 284 रन बनाए. लेकिन इसमें भी आर्यन बोरा ने कमाल की गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने कुल 4 विकेट लिए. हालांकि बोरा के साथ आकाश चौधरी ने 4 शिकार किए. इसके जवाब में मेघालय की टीम ने राज बिस्वा के 85 रन, स्वाराजीत दास के 91, जसकीरत सिंह के 19 रन की बदौलत 191 रन बनाए. सिक्किम की तरफ से मेघालय को इस स्कोर तक रोकने में सबसे अहम योगदान ली यंग लेपका के 5 विकेट और अंकुर मलिक के 4 विकेट शामिले थे.
दूसरी पारी में बोरा के 8 विकेट
लेकिन दूसरी पारी में सिक्किम को 80 रन पर ढेर करने में आर्यन बोरा ने अपनी गेंदबाजी में कोई कमी नहीं रखी और 80 रन पर सिक्किम की पूरी टीम को ढेर कर दिया. बोरा ने सबसे पहले अरुण छेत्री को पवेलियन भेजा और फिर उन्होंने आगे और 7 विकेट लिए. बोरा ने आशीष थापा, निलेश लामिछने, सुमित सिंह, पालजोर तमांग, सौरव प्रसाद, अंकुर मलिक, ली यंग लेपका को अपनी गेंदबाजी का शिकार बनाया. आर्यन ने 12.4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने दो मेडन ओवर डाले. इस तरह उन्होंने 36 रन लुटाए और 8 विकेट लिए. बोरा ने 2.84 की इकॉनमी से रन लुटाए.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने को लेकर दी खबर, फिर कुछ ही घंटो बाद...