श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) की टीम ने मंगलवार को कानपुर के ग्रीन पार्क मैच 5 में इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) को 7 विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के अंक तालिका में टॉप पायदान हासिल कर लिया है. श्रीलंका ने इंग्लैंड को 78 रन पर ऑलआउट कर दिया. टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रन से हराया था.
53 साल में चमके जयसूर्या
श्रीलंका की तरफ से महान सनथ जयसूर्या ने अपने बाएं हाथ के स्पिन के साथ फैंस को वापस अपने युग में लेकर चले गए. जयसूर्या ने 4 ओवर फेंके, सिर्फ 3 रन दिए और 4 विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को हिलाकर रख दिया और 2 मेडन ओवर भी फेंके.
श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लेंड लीजेंड्स को 19 ओवर में 78 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका लीजेंड्स के लिए दिलशान मुनावीरा ने 24, उपुल थरंगा ने 23, कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 15 और जीवन मेंडिस ने नाबाद 8 रन बनाए.