24 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को विराम दिए हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अब करीब 9 साल का समय हो चुका है. लेकिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बल्ले की धार अभी भी कम नहीं हुई है. 49 साल के हो चुके सचिन इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में बल्ले से कोहराम मचा रहे हैं और उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी को चौंका डाला. सचिन ने इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेलते हुए चौके-छक्के की बरसात कर डाली.
20 गेंदों में ठोक डाले 40 रन
गौरतलब है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 14वां मैच देहरादून के स्टेडियम में खेला गया. जिसमें इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स से हुआ और इंग्लैंड के कप्तान इयान बेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसका पूरा फायदा सचिन तेंदुलकर ने उठाया और उन्होंने मैदान में आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया. सचिन ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट के एक ही ओवर में लगातार 3 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. सचिन ने पहले लैप शॉट के जरिए फाइन लेग पर छक्का जमाया. फिर अगली गेंद को लॉन्ग ऑन के बाहर और तीसरी गेंद पर फिर से चौका जमा दिया. हालांकि सचिन का ये रौद्र अवतार ज्यादादेर नहीं चल सका और वह 20 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्के की मदद से 40 रन ही बना सके.
युवराज भी फॉर्म में
इस तरह सचिन की तूफानी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और फैंस ने उनकी बैटिंग को काफी सराहा भी है. वहीं मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंडिया लीजेंड्स ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 170 रनों का स्कोर बना डाला था. जिसमें सचिन के बाद 15 गेंदों में 31 रन बनाकर युवराज सिंह नाबाद क्रीज पर जमे हुए थे.