सचिन तेंदुलकर ने मारा ऐसा शॉट कि फैंस को आई 1996 की याद, देखें Video

सचिन तेंदुलकर ने मारा ऐसा शॉट कि फैंस को आई 1996 की याद, देखें Video

भारत में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का रोमांच फिर से शुरू हो गया है. जिसमें आठ देशों के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में इंडियन लीजेंड्स (India Legends) की कप्तानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) करते नजर आये और उन्होंने अरसे बाद बल्ला लेकर मैदान में आते ही लाखों फैंस का दिल जीत लिया. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के खिलाफ पहले मैच में सचिन भले ही इस टी20 मैच में सिर्फ 16 रन की पारी खेल सके. मगर इस दौरान उन्होंने ऐसे कमाल के शॉट्स लगाए कि फैंस को 1996 वाले सचिन तेंदुलकर याद आ गए. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.

तेंदुलकर ने लगाए दो कमाल के चौके 
गौरतलब है कि रोड सेफ्टी के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज करना सही समझा. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर के साथ नमन ओझा पारी की शुरुआत करने उतरे. इस तरह सचिन ने पॉवरप्ले के भीतर कमाल के शॉट्स लगाए. चौथे ओवर में उन्हने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज मखाया एंटिनी की गेंद पर मिड ऑन में आकर्षक शॉट खेला. जबकि इसके बाद अगले ओवर में जोहान वैन डेर वाथ की गेंद पर मिड ऑफ के उपर से शानदार चौका लगाया. इस तरह इन दोनों शॉट्स को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया में लिखा कि तेंदुलकर ने साल 1996 की याद दिला दी. जब वह ऐसे ही शॉट्स खेलते थे.

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल 
वहीं मैच की बात करें तो सचिन ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके और 14 गेंदों में दो चौके की मदद से 16 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.  बिन्नी ने 82 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया जबकि रैना ने भी 22 गेंदों में 33 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया. जिससे इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम विशाल स्कोर के दबाव में ढह गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी. जिससे इंडिया लीजेंड्स ने 61 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.