दिलशान ने 45 की उम्र में ठोका तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को जमकर पीटा, चौके-छक्कों से धुने 80 रन

दिलशान ने 45 की उम्र में ठोका तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को जमकर पीटा, चौके-छक्कों से धुने 80 रन

भारत में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका लेजेंड्स टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने तूफानी शतक ठोक दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के खिलाफ 107 रन की पारी खेली. दिलशान की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने एक विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से दूसरे ओपनर दिलशान मुनावीरा ने नाबाद 95 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इकलौता विकेट ब्रेट ली ने लिया जिन्होंने तिलकरत्ने दिलशान को आउट किया.

पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को ओपनर्स ने तूफानी शुरुआत दी और टीम को बड़े लक्ष्य की तरफ अग्रसर किया. दोनों ने चौकों पर ध्यान दिया और समय-समय पर बाउंड्री बटोरी. पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना नुकसान के 49 रन था. श्रीलंकाई पारी का पहला सिक्स 11वें ओवर में आया. दिलशान ने जेसन क्रेजा को दूसरी ही गेंद में छक्का जड़ा. इसके बाद मुनावीरा ने छक्का लगाकर ओवर की समाप्ति की जबकि दिलशान ने 12वें ओवर की शुरुआत ही जॉन हेस्टिंग्स को सिक्स लगाकर की. फिर अगले ओवर में मुनावीरा ने शेन वॉटसन को छक्का ठोका. 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना नुकसान के 133 रन था.

फिफ्टी के बाद दिलशान ने पकड़ी रफ्तार

107 दिलशान के टी20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले नाबाद 104 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. दिलशान ने अपनी पारी में 56 गेंद का सामना किया और 14 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं मुनावीरा ने 63 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों से 95 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉन हेस्टिंग्स सबसे महंगे रहे जिन्होंने चार ओवर में 48 रन लुटाए. वहीं ब्रेट ली के 4 ओवर में 45 रन गए.