चेतेश्वर पुजारा ने फिर से ठोका तूफानी शतक, 5 मैच में तीसरी बार 100 के पार, बने रनों के बादशाह

चेतेश्वर पुजारा ने फिर से ठोका तूफानी शतक, 5 मैच में तीसरी बार 100 के पार, बने रनों के बादशाह

चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में रनों की बरसात जारी रखे हुए हैं. 23 अगस्त को उन्होंने रॉयल लंदन कप के इस सीजन का तीसरा शतक उड़ा दिया. ससेक्स की कप्तानी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 75 गेंद में शतक पूरा किया. यह उनके लिस्ट ए (50 ओवर क्रिकेट) करियर का 14वां शतक है. पुजारा ने इस सीजन रॉयल लंदन कप में आठ पारियां खेली हैं और तीन शतक लगाए हैं. मिडिलसेक्स के खिलाफ वे 90 गेंद में 20 चौकों और दो छक्कों से 132 रन बनाने के बाद आउट हुए. यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले उन्होंने सर्रे के खिलाफ 174 रन की पारी खेली थी.

चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. शुरू में उन्होंने समय लिया. उन्होंने 50 रन 49 गेंद में छह चौकों व एक छक्के की मदद से पूरे किए. लेकिन इसके बाद उनके रनों की गति तेज हो गई. अगली 26 गेंद में उन्होंने 100 रन पूरे कर लिए. उन्होंने फिफ्टी के बाद शतक भी चौका लगाकर ही पूरा किया.  चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की पारी के 45वें ओवर में आउट हुए. उन्हें मैक्स हैरिस ने आउट किया. तब ससेक्स का स्कोर 335 रन था. पुजारा के अलावा ओपनर टॉम ऑल्सप ने भी शतक लगाया. उन्होंने नाबाद 189 रन की पारी खेली और 19 चौके व पांच छक्के लगाए. इससे ससेक्स ने चार विकेट पर 400 रन का स्कोर खड़ा किया.

 

 

चेतेश्वर पुजारा अभी गजब की फॉर्म में हैं. रॉयल लंदन कप से पहले काउंटी चैंपियनशिप में भी उन्होंने काफी रन बनाए. यहां पर भी आठ मैच में 1094 रन के साथ वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं.