इंग्लैंड में रॉयल लंदन कप में चेतेश्वर पुजारा ने धमाकेदार बैटिंग का नमूना पेश किया. ससेक्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 174 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दम पर ससेक्स ने छह विकेट पर 378 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया और 20 चौके व पांच छक्के लगाए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक लगाया. इससे पहले पिछले मुकाबले में उन्होंने वार्विकशर के खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी.
चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. उस समय टीम 3.2 ओवर में नौ रन पर दो विकेट गंवाकर जूझ रही थी. पुजारा ने टॉम क्लार्क (104) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 205 रन की आतिशी साझेदारी की. क्लार्क 106 गेंद में 13 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में 36वें ओवर में आउट हुए. पुजारा ने इसके बाद भी तेजी से रन बनाना जारी रखा. उन्होंने 103 गेंदों में शतक बनाया. यह लिस्ट ए में उनका 13वां शतक है.
पुजारा का सर्वोच्च स्कोर
आउट होने से पहले पुजारा ने लिस्ट ए करियर का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले नाबाद 158 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर था. साथ ही ससेक्स के खिलाड़ी के तौर पर भी सर्वोच्च स्कोर बनाया. वे इस पारी के बूते रॉयल लंदन कप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पांच मैच में उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक से 367 रन हैं. उनकी औसत 91.75 और स्ट्राइक रेट120.72 की है.