चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपने तरीके को बदला. उन्हें सीएसके ने आईपीएल में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था लेकिन पूरे सीजन में एक भी मैच में नहीं खिलाया था. पूरे सीजन चेतेश्वर पुजारा बेंच पर ही बैठे रहे. आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल खिताब जीता था. पुजारा ने हालिया समय में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में तूफानी खेल दिखाया है. उन्होंने इंग्लैंड के लिस्ट ए यानी 50 ओवर के टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में नौ मैच में ससेक्स के लिए 624 रन बनाए. वे टीम के कप्तान भी रहे.
चेतेश्वर पुजारा ने The Cricket Podcast से बातचीत में कहा, 'निश्चित रूप से यह मेरे खेल का अलग रूप है. पिच अच्छी थीं, थोड़ी सपाट थी लेकिन उन पिचों पर भी तेजी से रन बनाने के लिए मंशा चाहिए. इस पर मैंने काम किया. मैं एक साल पहले सीएसके का हिस्सा था और जब मुझे कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला और बाकी खिलाड़ियों को तैयारी करते देखा तो मैंने खुद से कहा कि यदि मुझे छोटा फॉर्मेट खेलना है तो यह करना होगा. मैं मेरे विकेट पर हमेशा बड़ी कीमत रखता लेकिन छोटे फॉर्मेट में आपको अपने शॉट खेलने होते हैं.'
ग्रांट फ्लॉवर के साथ मिलकर किया काम
चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने 107, 174, नाबाद 49, 66 और 132 की पारियां खेलीं. इससे पहले उन्होंने ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप की डिवीजन दो में 1094 रन बनाए थे.