इंग्लैंड में इन दिनों रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One Day Cup) का रोमांच जारी है. जिसमें अक्सर कोई न कोई खिलाड़ी गेंद या बल्ले से धमाल मचाकर अपने प्रदर्शन की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करता है. मगर अब एक खिलाड़ी ने गेंद और बल्ला नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान में सुपरमैन अवतार (Superman Catch) में एक हाथ से लपके गए कैच से पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को हैरान कर डाला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ और देखते ही देखते इस कैच के चर्चे होने लगे.
सर्रे और समरसेट के बीच हुआ मैच
दरअसल, रॉयल लंदन वनडे कप में सर्रे और समरसेट के बीच मैच खेला गया. जिसमें समरसेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और सर्रे की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन गेडस और रियान पटेल ओपनिंग में आए. मगर समरसेट की तरफ से तेज गेंदबाज केसी एल्ड्रिज ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया. इसमें कप्तान बेन गेड्स ने 15 गेंदों में 6 रन ही बना सके. जबकि पटेल को केसी एल्ड्रिज ने मैट रेनेशॉ की अद्भुत कैच की मदद से चलता किया.
मैट रेनेशॉ ने लपका कैच
पारी के 6वें ओवर में एल्ड्रिज एक बार फिर गेंदबाजी करने आए और उनकी पहली गेंद को रियान पटेल भांप नहीं सके. उपर उठी गेंद ने रियान के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. जिस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैट रेनेशॉ ने स्लिप में हवा में उड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया. जिसे देख सभी हैरान रह गए. इस तरह पटेल 14 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने. जबकि कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो सर्रे ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 9 विकेट पर 302 रनों का स्कोर खड़ा किया. सर्रे की तरफ से सबसे अधिक 70 रनों की पारी निको रीफ़र ने खेली. जबकि समरसेट की तरफ से केसी एल्ड्रिज ने 5 विकेटों से पंजा जड़ा. वहीं इसके बाद बारिश आई और 50 ओवरों के मैच को सिर्फ 12 ओवर तक सीमित कर दिया गया. जिसमें डकवर्थ लुईस नियम के चलते समरसेट को 12 ओवर में 112 रनों का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में उनकी टीम सर्रे के गेंदबाजों के सामने तीन विकेट पर सिर्फ 68 रन ही बना सकी और उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा.