Sher E Punjab T20 Cup 2024 : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का गरजा बल्ला, तूफानी फिफ्टी ठोककर टीम को दिलाई 8 विकेट से धमाकेदार जीत

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का गरजा बल्ला, तूफानी फिफ्टी ठोककर टीम को दिलाई 8 विकेट से धमाकेदार जीत
आईपीएल 2024 के दौरान शॉट खेलते नमन धीर सिंह

Story Highlights:

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : नमनधीर सिंह ने 23 गेंदों में ठोके 50 रनSher E Punjab T20 Cup 2024 : नमनधीर सिंह की टीम ने जीता मुकाबला

Sher E Punjab T20 Cup 2024 : शेर-ए-पंजाब टी20 कप 2024 के दूसरे सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाने वाले नमन धीर सिंह का बल्ला फिर से गरजा. आराध्य शुक्ला (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद कप्तान नमन धीर सिंह की 23 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के से खेली गई 50 रनों की पारी से बीएलवी ब्लास्टर्स ने मोहाली के मैदान में इंटरसॉफ्ट टाइटंस को बुरी तरह आठ विकेट से हराया.

टाइटंस ने बनाए सिर्फ 119 रन

 

टॉस जीतकर टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.5 ओवर में 119 रन पर ही सिमट गई. इसमें अनुभवी गीतांश खेरा ने 23 गेंदों पर सबसे अधिक 29 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गीतांश ने टाइटंस को कुछ स्थिरता प्रदान करने के लिए अच्छी पारी खेली. कप्तान विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 19 गेंदों में 16 रन बनाए. मध्यम गति के गेंदबाज आराध्य ने सलामी बल्लेबाज मृदुल संदल, तेजप्रीत सिंह और अनिल यादव को आउट करने सहित तीन विकेट लिए और चार ओवर में 16 रन ही दिए. उनके अलावा गौरव चौधरीऔर सिमरनजीत सिंह ने भी दो-दो विकेट झटके.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी! राहुल द्रविड़ ने कहा-उसे बाहर रखना मुश्किल फैसला था

IND W vs SA W : स्मृति मांधना ने 136 रन की पारी से रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर ने भी जड़ा सैकड़ा, महिला टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO