Sher E Punjab T20 Cup 2024 : पंजाब में जारी शेर-ए पंजाब लीग के दूसरे सीजन में शनिवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रॉयल फैंटम्स ने जेके सुपर स्ट्राइकर्स के खिलाफ 22 रन से जीत दर्ज की. जिसमें पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन में ओपनिंग करने वाले प्रभसिमरन सिंह के चचेरे भाई अनमोलप्रीत सिंह ने 50 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम रॉयल फैंटम्स ने पहले खेलते हुए 184 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में भी दो विकेट लेकर अनमोलप्रीत सिंह ने अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं अन्य मैच में मंदीप सिंह की कप्तानी वाली अग्री किंग्स नाइट्स को बीएलवी ब्लास्टर्स ने पांच विकेट से बुरी तरह हराया.
अनमोलप्रीत सिंह ने ठोकी फिफ्टी
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल फैंटम्स के कप्तान अनमोलप्रीत सिंह ने 43 गेंदों पर सर्वाधिक 50 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके बाद सुखदीप बाजवा ने अपनी टीम को आगे बढ़ाने के लिए 12 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली और पांच छक्के लगाए. अंशुल चौधरी ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने 19 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली. जिससे रॉयल फैंटम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर बनाया. जेके सुपर स्ट्राइकर्स की ओर से मनीष शेरोन ने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
अनमोलप्रीत सिंह ने गेंदबाजी में भी किया कमाल
185 रनों का पीछा करने आई जेके सुपर स्ट्राइकर्स के लिए वैभव सहदेव की 25 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के से 57 रनों की पारी खेली लेकिन जीत के काम नहीं आई. फैंटम्स के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा. नतीजतन वे नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे. जिससे उनकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. बैटिंग में जलवा दिखाने के बाद ऑफ स्पिन में अनमोलप्रीत ने तीन ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके जबकि कार्तिक चड्ढा ने भी दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने उल्टा दौड़कर लिया रन, जानिए मैच में ये कब और कैसे हुआ
गौतम गंभीर ने क्रिकेट के इस नियम के लिए ICC को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 2011 में इसे शुरू किया गया था, अब खत्म करो
IND vs BAN : विराट कोहली को बोल्ड करते ही साकिब ने तरेरी आंखें, T20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय दिग्गज के साथ तीसरी बार हुआ ऐसा, देखें Video