Sher E Punjab T20 Cup 2024 : शेर-ए-पंजाब टी20 कप 2024 के दूसरे सीजन में आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का फ्लॉप शो जारी है. जिससे उनकी टीम एग्री किंग्स नाइट्स सनराइजर्स हैदराबाद के ही अन्य खिलाड़ी सनवीर सिंह की कप्तानी वाली टीम जेके सुपर स्ट्राइकर्स के आगे टिक नहीं सकी. जेके सुपर स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए कार्तिक शर्मा के 48 गेंदों में 83 रन की बदौलत 180 रन बनाए. इसके जवाब में अभिषेक शर्मा (4 रन) की टीम एग्री किंग्स नाइट्स 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और उसे 38 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अन्य मैच में गितांश खेरा की 43 गेंदों दो चौके और तीन छक्के से खेली गई 59 रन की पारी से इंटरसॉफ्ट टाइटंस ने 158 रनों के चेज को चार विकेट रहते हासिल कर लिया. जबकि रॉयल फैंटम्स को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसके लिए सबसे अधिक 39 गेंदों में रिधम चंद्र सत्यवान ही 47 रन बना सके.
स्ट्राइकर्स के लिए गरजा कार्तिक का बल्ला
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स के लिए सलामी बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने 48 गेंदों में 5 चौके और छह छक्के से 83 रन की पारी खेली. जबकि आर्यन यादव ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए और अंत में कप्तान सनवीर सिंह ने 15 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेलकर स्ट्राइकर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 180 रन का टोटल बनाया.
142 रन ही बना सकी अभिषेक शर्मा की टीम
इसके जवाब में अभिषेक शर्मा का बल्ला फिर से खामोश रहा और वह चार रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद एग्री किंग्स नाइट्स के लगातार विकेट गिरते चले गए और अंत में अभिषेक कुमार (24 गेंदों पर 31 रन) और माधव पठानिया (27 गेंदों पर 31 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए. जिससे अभिषेक शर्मा की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. सनवीर सिंह की टीम के लिए गेंदबाजी में प्रेरित दत्ता, हर्षदीप सिंह और साहिल खान ने दो-दो विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-