'शेर-ए पंजाब' टी20 लीग के लिए सचिन तेंदुलकर सहित तमाम खिलाड़ियों ने दी बधाई, जानें कबसे होगा आगाज

'शेर-ए पंजाब' टी20 लीग के लिए सचिन तेंदुलकर सहित तमाम खिलाड़ियों ने दी बधाई, जानें कबसे होगा आगाज

मुंबई में जिस तरह मुंबई टी20 प्रीमियर लीग और तमिलनाडु में तमिलनाडु प्रीमियर टी20 लीग ने लोकप्रियता हासिल की है. ठीक उसी तरह अब पंजाब में पहली बार पंजाब प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इस लीग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जो 13 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक खेली जाएगी. शेर ए पंजाब नाम की टी20 लीग के लिए सचिन तेंदुलकर से लेकर शुभमन गिल और वीरेन्द्र सहवाग सहित तमाम खिलाड़ियों ने पीसीए को इस बड़े कदम के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

 

कितनी टीमें लेंगी भाग ?


पंजाब प्रीमियर लीग की बात करें तो 6 टीमों के बीच ये टी20 लीग खेली जाएगी. जिसमें पंजाब के कई युवा खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाकर नाम बनाना चाहेंगे. पंजाब प्रीमियर लीग के सभी मैच आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेले जाएंगे. इसमें 6 टीमें हैम्पटन फाल्कंस, अग्री नाइट राइडर्स, ट्राइडेंट स्टालियंस, रॉयल फैंटम, जेके सुपर स्ट्राइकर्स और बीएलवी ब्लास्टर्स टीमें भाग लेंगी.

 

भारत के मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पंजाब प्रीमियर लीग के आगाज को लेकर कहा कि टी20 लीग के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को ढेरों शुभकामनाएं. इस लीग से बहुत सारे बच्चों को मदद मिलेगी. ऑल द वेरी बेस्ट.

 

सहवाग ने कहा कि पंजाब की जो टी20 लीग है शेर ए पंजाब, उसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन और युवा खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाईयां. काफी टैलंट आने वाला है. उम्मीद करता हूं कि इस लीग से कोई खिलाड़ी निकलकर आगे आए और पंजाब व भारत के लिए खेले.  

 

गौतम गंभीर ने कहा कि पंजाब का इतिहास हमेशा से शानदार रहा है और कई खिलाड़ी वहां से निकलकर भारत के लिए खेले हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि पंजाब प्रीमियर लीग से निकलकर युवा खिलाड़ी आगे पंजाब और फिर भारत के लिए खेलने वाले हैं. ऑल द वेरी बेस्ट.

 

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि पंजाब प्रीमियर लीग के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को  ढेरों शुभकामनाएं. इस लीग से युवाओं को काफी फायदा होगा.

 

पंजाब से ही आने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को शेर ए पंजाब टी20 लीग के लिए बहुत-बहुत बधाई. युवा खिलाड़ियों के लिए ये बहुत की बेहतरीन मौक़ा है. खुद का दमखम दिखाने का. सभी को बेस्ट ऑफ़ लक.

 

किस चैनल पर आएंगे मैच ?


शेर-ए पंजाब टी20 लीग का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट टेलीविजन चैनल पर जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैंस को फैन कोड पर देखने को मिलेगी. जबकि लाइव स्कोर की डिटेल आपको स्पोर्ट्स तक एप में भी देखने को मिलेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI: रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे यशस्वी जायसवाल, नंबर 3 पर खेलेंगे गिल, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली के टेस्ट प्रदर्शन पर भज्जी का बड़ा बयान, इस क्रिकेटर को बताया टेस्ट का सबसे बड़ा बल्लेबाज, कहा- उसे टीम से फेंक दिया गया