पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के शेर ए पंजाब टी20 कप में एग्री किंग्स नाइट्स ने रोमांचक मुकाबले में जेके सुपर स्ट्राइकर्स को आठ रन से मात दी. पहले खेलते हुए नाइट्स ने गितांश खेरा (77) और रमनदीप सिंह (53) के अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में स्ट्राइकर्स की टीम पांच विकेट पर 195 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से ओपनर विश्वप्रताप सिंह ने 103 रन की जबरदस्त शतकीय पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर्स में टीम लक्ष्य से भटक गई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट्स ने मैच की तीसरी ही गेंद पर जशनप्रीत सिंह सिद्धू का विकेट गंवा दिया. वे सनवीर सिंह का शिकार बने. दूसरे विकेट के लिए आजम नज़र (16) और गितांश के बीच 63 रन की साझेदारी हुई. इसमें गितांश का बड़ा हिस्सा रहा. उन्होंने 48 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली. बाद में रमनदीप सिंह ने भी तेजी से रन जुटाए और 34 गेंद में चार चौकों व इतने ही छक्कों से 53 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में सोहराब ढालीवाल ने महज 15 गेंद में पांच चौके व दो छक्के लगाकर 43 रन लूटे. इससे टीम 200 के पास चली गई. बरिंदर स्रान ने एक गेंद खेली और इस पर छक्का ठोककर टीम को 200 के पार कर दिया. स्ट्राइकर्स ने छह गेंदबाज आजमाए लेकिन सनवीर सिंह दो विकेट के सबसे कामयाब रहे. ईमानजोत सिंह चहल ने चार ओवर में महज 20 रन दिए.
ओपनर्स की मेहनत खराब
ICC ने क्रिकेटर्स को दी बड़ी राहत, अब नहीं कटेगी 100 फीसदी मैच फीस, जानिए क्यों हुआ ऐसा
MLC 2023: पाकिस्तान बॉलर की फिरकी में उलझे नाइट राइडर्स, मिलर-कॉन्वे के तूफान से सुपर किंग्स की आतिशी जीत
यशस्वी जायसवाल और डेब्यू शतक का दिलचस्प नाता, 11 महीने में 4 डेब्यू मैचों में उड़ाए शतक, दो बार ठोके दोहरे शतक