ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS and SA) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा. पैट कमिंस के गेंदबाजों ने यहां अफ्रीकी बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. वहीं इसके बाद डेविड वॉर्नर ने इस बात पर पूरा फोकस किया कि अफ्रीकी गेंदबाज दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ज्यादा तंग न करें. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन के 5 विकेट की बदौलत अफ्रीकी टीम यहां 189 पर ही ढेर हो गई. वहीं दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं. लेकिन यहां चर्चा थ्यूनिस डी ब्रुइन और मार्को यानसेन की हुई. दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम की लाज बच पाई.
अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेके घुटने
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 67 रन था जिसके बाद काइल वेरेन (52) और मार्को यानसेन (59) ने छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की हरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने सतर्क शुरुआत की. सरेल एरवी (18) और थ्यूनिस डी ब्रुइन (12) का विकेट गंवाने के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 56 रन था. लेकिन इसके बाद टीम ने एक ही स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. कप्तान डीन एल्गर (26) लंच से एक ओवर पहले जोखिम भरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए.
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन से मोटी रकम में जुड़ने वाले ग्रीन ने वेरीने को पहली स्लिप में कैच कराकर जानसेन के साथ उनके शतकीय साझेदारी का अंत किया. इस ऑलराउंडर ने इसके बाद अगले ओवर में जानसेन और रबाडा (चार) को पवेलियन भेजा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी समाप्त होने में समय नहीं लगा. ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. उसने ब्रिस्बेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था.

