ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus vs SA) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट पर कंगारुओं ने एक पारी और 182 रन से कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन ही टेस्ट मैच पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली है. टीम अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है. अफ्रीकी टीम को अंत में सीरीज में वापसी करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत थी. टीम यहां दो सेशन के भीतर ही पूरी तरह बैकफुट पर चली गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 189 रन बनाए. इसके बाद अफ्रीकी टीम फिर बल्लेबाजी करने आई लेकिन टीम यहां 204 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से धांसू दोहरा शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. हालांकि पहली पारी में अफ्रीकी टीम को अगर किसी ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने पूरी तरह बैकफुट पर रखा तो वो कैमरन ग्रीन थे. ग्रीन ने 5 विकेट अपने नाम किए.
चौथे दिन ढेर हुई अफ्रीकी टीम
बता दें कि साउथ अफ्रीका के पास भले ही शानदार पेस अटैक हो लेकिन बल्लेबाजों को यहां स्कोरबोर्ड पर रन टांगना होगा. टीम को यहां लगातार चौथी हार मिली है जिसका नतीजा ये है कि अब अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से दूर होती जा रही है. टीम के पास अभी भी इस दौरे पर एक टेस्ट बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को घर पर 17 साल बाद हराया है.
ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका ने पहले पारी में सिर्फ 189 रन ही बनाए थे. काइल वेरेन और मार्को यानसेन ने कुछ हद तक पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतक जमाए. लेकिन इसके अलावा और कोई खास नहीं कर पाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जबकि बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा. वहीं स्टीव स्मिथ ने 85, ट्रेविस हेड ने 51 और एलेक्स कैरी ने 111 रन की पारी खेली. इस तरह टीम ने 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में सिर्प 204 रन ही बना पाई.