Aus vs SA : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, घायल उंगली से फिफ्टी जड़ने वाला सिडनी टेस्ट से होगा बाहर!

Aus vs SA : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, घायल उंगली से फिफ्टी जड़ने वाला सिडनी टेस्ट से होगा बाहर!

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन जहां धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए. वहीं दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उसके बाद आईपीएल 2023 के लिए 17.5 करोड़ की रकम पाने वाले ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन भी चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि ग्रीन मेलबर्न टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. जबकि वह सिडनी में चार जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर भी हो सकते हैं.

ग्लव्स में लगी तेज रफ्तार वाली गेंद 
गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ग्रीन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी पारी के 85वें ओवर में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की 144.6 किमी/घंटा की रफ्तार वाली गेंद सीधे उनके ग्लव्स पर लगी. इसके बाद जब ग्रीन ने ग्लव्स उतारा तो उनकी उंगली से खून निकल रहा था. तभी उन्होंने मैदान छोड़ा और तुरंत रिटायर्ड हर्ट होकर उंगली का स्कैन कराने के लिए अस्पताल चले गए.

 

घायल उंगली से ठोकी फिफ्टी 
बता दें कि अस्पताल जाने के बाद ग्रीन वापस टीम से जुड़े और फिर उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए उंगली में चोट के बावजूद शानदार फिफ्टी जड़ी. ग्रीन ने 177 गेंदों में पांच चौके से 51 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के शतक (111) के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी. साउथ अफ्रीका पहली पारी में 189 रन ही बना सकी थी. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 386 रनों की विशाल बढ़त हासिल करके मैच में शिंकजा कस लिया.