साउथ अफ्रीका ने 10 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट, रोहित शर्मा के 17.5 करोड़ के ऑलराउंडर ने बरपाया कहर

साउथ अफ्रीका ने 10 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट, रोहित शर्मा के 17.5 करोड़ के ऑलराउंडर ने बरपाया कहर

ठीक 3 दिन पहले आईपीएल नीलामी 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस ने जब कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को अपनी टीम के भीतर शामिल किया तो इस खिलाड़ी ने नया इतिहास बनाया. कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने नीलामी में 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा जिसके बाद ये खिलाड़ी सैम करन के बाद आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया. लेकिन इन सबके बीच अब इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ये दिखा दिया कि उनकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एमसीजी पर बॉक्सिंग डे टेस्ट चल रहा है जिसमें कंगारुओं ने मैच पर अच्छी पकड़ बना ली है.

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम यहां 189 रन ही बना पाई. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी जहां 67 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन इसके बाद काइल वेरेन और मार्को यानसेन पहाड़ की तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक के सामने खड़े हो गए. दोनों बल्लेबाजों ने 67 से लेकर टीम के स्कोर को 179 तक पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसपर किसी को भरोसा नहीं हुआ.

 

 

 

रोहित के खिलाड़ी के नाम 5 विकेट
थियोनिस डी ब्रूइन को ग्रीन ने अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने वेरेन, यानसेन, रबाडा और एनगिडी को पवेलियन भेजा. यहां तक की यानसेन और वेरेन की अहम साझेदारी तोड़ने में भी ग्रीन का ही हाथ था.  इस गेंदबाज ने कुल 10.4 ओवर फेंके और 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में इस प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस और फैंस यहां काफी खुश होंगे. क्योंकि ग्रीन से आईपीएल 2023 सीजन में काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही हैं. और इतनी महंगी कीमत के बाद ये खिलाड़ी और अब सुर्खियां बटोर रहा है.