AUSvsSA: डेविड वॉर्नर ने ऐतिहासिक टेस्ट में ठोकी रिकॉर्ड डबल सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर कसा शिकंजा

AUSvsSA: डेविड वॉर्नर ने ऐतिहासिक टेस्ट में ठोकी रिकॉर्ड डबल सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर कसा शिकंजा

पिछले कुछ समय से लचर प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की. वॉर्नर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 200 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 386 रन बनाए हैं. उसकी कुल बढ़त 197 रन की हो गई है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे. स्टंप उखड़ने के समय ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स केरी नौ रन पर खेल रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया की पारी का आकर्षण वॉर्नर का दोहरा शतक रहा. उन्होंने इस बीच स्टीव स्मिथ (85) के साथ तीसरे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी की. स्मिथ के आउट होने के 15 मिनट बाद वॉर्नर भी पांव में ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर चले गए. वह अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के 10वें और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने यह कारनामा किया था.

ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी चोटिल

वॉर्नर की शतक से वापसी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वॉर्नर ने शतक जड़कर फॉर्म में भी वापसी की. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में भी शून्य और तीन रन ही बना पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया. वॉर्नर जब 47 रन पर थे तब तेज गेंदबाज नॉर्किया का बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और उन्हें चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी. इससे काफी समय तक खेल रुका रहा.

 

खेल शुरू होने के दो गेंद बाद ही मार्नस लाबुशेन (14) रन आउट हो गए. इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन हो गया जिसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली. वॉर्नर ने 81वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं.