ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. जिसके बीच में साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी अब दौरे से अपने घर वापस लौट गया है. साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी थ्यूनिस डी ब्रुयन अब सिडनी में चार जनवरी से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जानकारी दी है कि डी ब्रुयन पहली बार पिता बने हैं और वह इस समय फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं.
मेलबर्न टेस्ट में मिला था मौका
गौरतलब है कि 30 साल के डी ब्रुयन को साउथ अफ्रीका टीम में रासी वान डर डुसें की जगह शामिल किया गया था. उन्होंने मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे व बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बल्ले से पहली पारी में 12 रन तो दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम बुरी तरह एक पारी और 182 रनों से हार गई थी. जिसके बाद अब वह घर वापस लौटेंगे.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सिडनी में अंतिम टेस्ट मैच में थ्यूनिस डी ब्रुयन नहीं खेल सकेंगे. क्योंकि वह पहली बार पिता बने हैं और अब स्वदेश लौटेंगे.