Aus vs SA : 1089 दिन बाद वॉर्नर का गरजा बल्ला, 100वें टेस्ट में शतक जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Aus vs SA : 1089 दिन बाद वॉर्नर का गरजा बल्ला, 100वें टेस्ट में शतक जड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

साल 2022 विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा के बाद अब जाते-जाते डेविड वॉर्नर के लिए भी यादगार बन गया है. क्योंकि इस साल कोहली ने जहां अपने करियर का 70 शतक के करीब तीन साल बाद 71वां शतक जड़ा. वहीं टेस्ट टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी 1443 दिन यानि करीब तीन साल बाद अपना टेस्ट शतक जड़ा था. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner, Century) ने भी साल 2022 में ही अपने शतकों के सूखे को खत्म करते हुए 1089 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट करियर का 25वां शतक जड़ा. हालांकि इसमें सबसे ख़ास बात ये है कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान में खेल रहे हैं और इसे शतक से यादगार बनाने वाले वह दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं.

पोंटिंग के बाद वॉर्नर ही कर सके ऐसा 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान में खेला जा रहा है. इसके पहले दिन वॉर्नर 32 रनों पर नाबाद रहे और उसके बाद दूसरे दिन उन्होंने फिर से क्रीज पर खूंटा गाड़कर बल्लेबाजी की. जिसका आलम यह रहा कि वॉर्नर ने पहले 72 गेंदों में फिफ्टी जड़ी और उसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 144 गेंदों में आठ चौके की मदद से शानदार शतक जड़ा डाला. वॉर्नर अब पूरी दुनिया में 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले 10वें क्रिकेटर बन गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया से ये कारनामा उनसे पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने किया था.

 

दो बड़े मुकाम पर रखा कदम 
वहीं वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक के साथ 8 हजार रनों के मुकाम को भी पार कर डाला है. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रनों के मुकाम को पाने वाले वह 7वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 5 हजार टेस्ट रन के मुकाम को पार करने वाले वॉर्नर 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इसके आलावा मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के शतक से खबर लिखे जाने तक दो विकेट पर 200 रन बना लिए थे. वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ भी 45 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे.

 

100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :- 
कॉलिन काउडरी
जावेद मियांदाद
गॉर्डन ग्रीनिज
एलेक स्टीवर्ट
इंजमाम उल हक
रिकी पोंटिंग 
ग्रीम स्मिथ 
हाशिम अमला 
जो रूट
डेविड वॉर्नर