इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच टेस्ट क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स (Lords Cricket Ground) के मैदान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है. इस मैच के पहले दिन बारिश ने काफी खलल डाला. जिसके चलते पहले दिन के खेल को तय समय से पहले ही समाप्त करना पड़ा. हालांकि इसी बीच साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिख नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पानी पिला डाला. जिसमें एक गेंद उन्होंने करीब 150 की रफ्तार से फेंकी और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का मिडिल स्टंप उखाड़ डाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और सभी फैंस नॉर्खिया की तारीफ़ भी कर रहे हैं.