इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) को अपने घर में ईंट का जवाब पत्थर से दिया है. तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 12 रन से जहां हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को एक पारी और 85 रन के अंतर से हराया. जिसमें इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (6 विकेट) और दूसरे छोर पर ओली रोबिनसन (5 विकेट) ने जीत में अहम भूमिका निभाई. इस तरह तीन दिन में दूसरे टेस्ट मैच समाप्त करके इंग्लैंड ने अब तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. अब अंतिम मुकाबला 8 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा.
151 पर सिमटी साउथ अफ्रीका
गौरतलब है कि पहली पारी में ही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. जिसके चलते उनकी पूरी टीम 151 रनों पर ही सिमट गई. इसमें इंग्लैंड की तरफ से स्टर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी ने धमाल मचाया और तीन-तीन सबसे अधिक विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स (103 रन) और विकेटकीपर बेन फोक्स (113 नाबाद) ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड की मैच में न सिर्फ वापसी कराई बल्कि जीत की नींव भी रख दी. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी 9 विकेट पर 415 रन बनके घोषित कर दी थी.
दूसरी पारी में 179 रन बना सकी साउथ अफ्रीका
इस तरह पहली पारी में 264 रनों के विशाल अंतर से पिछड़ने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी जवाब नहीं दे सकी. इसका आलम यह रहा कि अफ्रीका की दूसरी पारी 179 रनों पर सिमट गई और उसे एक पारी व 84 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक ओली रोबिनसन ने चार विकेट जबकि तीन विकेट एंडरसन ने चटकाए. इस तरह मैच की दोनों पारी मिलकर एंडरसन ने कुल 6 विकेट तो रोबिनसन ने 5 विकेट चटकाए. एक विकेट उन्होंने पहली पारी में चटकाया था. दोनों पारियों को मिलाकर बात करें तो कुल 8 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज महज 15 रन ही बना पाए. दूसरी पारी में अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए.